जबलपर में फ्लाई ओवर का 23 अगस्त को होने जा रहे उद्घाटन के कार्यक्रम स्थल को लेकर छोटी लाइन से चारो मुख्य मार्ग बंद किये जाने के विरोध में कांग्रेसी बीती देर रात कार्यक्रम स्थल पहुँचे और बैरिकेट तोडे और जमकर विरोध किया। नगराध्यक्ष ने गुरुवार शुक्रवार की मध्यरात्रि 12.15 बजे कहा की 3 दिन से मर्ग बंद कर जनता को परेशान किया जा रहा है। रास्ते खोलने मांग की गई है!