बगोदर कृष्ण नगर पंचमुखी मंदिर के समीप गुरुवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने 200 केवीए विधुत ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन फिता काट किया।बताते चले कि कृष्णा नगर में लगे ट्रांसफार्मर विगत दिनों खराब हो गया था।जिसके कारण वहां लोगो को काफी परेशानी हो रही थी,इसकी जानकारी वहां के लोगो विधायक को दी।जिसके बाद विभाग से बात 200 केवीए विधुत उपलब्ध कराया।