आज दिनांक 24 अगस्त को 12:00 के करीब वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची और कटे पेड़ों को अपने कब्जे में लिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई जलालाबाद बाईपास गांव बारुकी लगभग 12 आम के विशाल पेड़ों पर 23 व 24 अगस्त बीती रात्रि को लकड़ी माफिया ने हरे-भरे पेड़ों को काट डाला समाजकी वानिकी वन क्षेत्र उप वन क्षेत्राधिकारी हर गोविंद सिंह ने कटे पेड़ों को कब्जे में लिया।