बोकारो जिले में DMFT में करोड़ों के घोटाले का मामला सामने आ रही है।यह आरोप अधिवक्ता डॉ. राजकुमार ने लागये है।इस संबंध में अधिवक्ता डॉ. राजकुमार ने राष्ट्रपति को पत्र लिख जांच एजेंसियों ED और CBI जांच से जांच करवाने की मांग कर रहे है।रविवार समय लगभग साढ़े ग्यारह बजे बताया गया कि DMFT में करोड़ों के घोटाले हुए है।