ज़िला किन्नौर के नाथपा झूला समीप NH-5 पर वीरवार सुबह हुई बारिश के कारण दलदल बना हुआ है।जहाँ पर वाहनों के टायर फिसल रहे है।ऐसे मे प्रशासन ने वाहन चालकों को नाथपा झूला समीप NH-5 भूसखलन वाले क्षेत्र मे एहतियात बरतकर वाहन चलाने का आग्रह किया है।ताकि वाहनों के टायर दलदल मे फंसने से वाहन चालकों के जान की हानि न हो।वीडियो शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे के आसपास का है।