बसिया प्रखंड के दलमादी चर्च में रविवार को संत मोनिका दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सह चर्च सभानेत्री बसंती डुंगडुंग द्वारा झंडोतोलन एवम दीप प्रज्वलित करने के पश्चात सभी माताओं को संबोधित करते हुए कहा की हमे माता मोनिका के आदर्शों पर चलने की जरूरत है।उनका अनुकरण करके ही हम एक अच्छे माँ बन सकते है।