थाना जहानगंज के बंदर खेड़ा निवासी शिवम पाल अपने बाबा के अंतिम क्रिया से जुड़े कार्य हेतु साथियों संग आया था।स्नान के बाद जब वह गया तो पानी में चला गया।परिजनों ने पुलिस कोई सूचना दी, फ्लड PAC और गोताखोरों ने काफी देर खोजबीन की। चाचा अवधेश शुक्रवार शाम 5:44 बजे बताया कि कोई सुराग नहीं लगा।