पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि अड़ौली नहर पुल पर मरम्मत का कार्य चल रहा हैं, जिस कराण पुल को सभी वाहन चालको के लिए बन्द किया गया हैं। कोई भी वाहन चालक अड़ौली नहर पुल की तरफ न जाएं। सभी वाहन चालक बृह्मानंद कट अथवा गंगेरूआ फ्लाई ओवर के नीचे से जाने वाले रास्ते का उपयोग करें। जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।