केतार के पचाडुमर पंचायत के बातों कला गांव में दर्जनों बकरियां मौत के घाट उतर गईं। पशुपालक नवीन पाल ने इसकी सूचना भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्येन्द्र नारायण सिंह को दी। डॉ. सिंह तुरंत एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे और बीमार बकरियों का इलाज व नि:शुल्क दवा वितरण किया। उन्होंने बताया कि यह इंट्रोटॉक्सिमिया नामक बीमारी है, जिसमें बुखार और पतला दस्त होने