मछलीशहर पड़ाव पर नगर पालिका और बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण एक युवती समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत की घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मंगलवार की शाम कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जौनपुर पहुंचे और मृतकों के परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।