लक्ष्मीनिया पेट्रोल पंप के पास ट्रक से बचने के दौरान बाइक सवार मां-बेटा सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जख्मी की पहचान मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के ठेकराहा भोकरहा वार्ड नंबर 9 निवासी रंभा देवी और उनके बेटे सेसब कुमार के रूप में हुई है। दोनों अपने बेटे के ससुराल सुखानगर में छठी के भोज में जा रहे थे, तभी रोड किनारे बालू के ढेर और सामने से आ रहे थे।