सीकर के ग्रामीण इलाके में महिला के साथ उसके ही गांव में रहने वाले एक युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। शनिवार सुबह 10:00 पीड़िता ने जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया कि उसके गांव के रहने वाले युवक ने जबरन उसके घर में उसके साथ डरा धमकाकर दुष्कर्म किया।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।