चुराह क्षेत्र में लगातार दंगल मेलों का दौर जारी है ऐसे में स्थानीय लोगों की बात की जाए तो स्थानीय लोग इन दंगल मेलों को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। ग्राम पंचायत भावला के अंतर्गत आने वाले गांव ढांढ में आज स्थानीय लोगों ने दंगल मेले का आयोजन किया जिसमें चुराह के विभिन्न पहलवानों ने हिस्सा लिया और कुश्ती का जौहर दिखाया