दरअसल थाना तिलहर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार नेशनल हाईवे पर पलट गई। बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे। जैसे ही कार बंथरा ओवर ब्रिज से नीचे उतर रही थी। तभी अनियंत्रित होकर कार दूसरी ओर जाकर हाईवे पर पलट गई। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक झाड़ियां में जा गिरा इस दौरान में घायल हो गया।