सांगोद. कनवास कस्बे के वार्ड 7 में मुख्य आम रस्ते पर पानी भराव होने से कीचड़ मच जाता है जिससे लोगों को निकलने में परेशानी होती है। वार्ड वासियों ने सोमवार को प्रातः 11बजे बताया, यह रास्ता कस्बे के कहीं मार्गों को जोड़ता है इस रास्ते से धुलेट रोड़ व मंदिर,स्कूल, बैंक व बाईपास होने के कारण राहगीरों का आना जाना लगा रहता है।