पिपलोदा तहसील का ऐसा कोई गांव अछूता नही जहा तेज बारिश अपना कहर नही बरसा रही, हर तरफ पानी ही पानी,खेत से लेकर सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया है,सुखेड़ा गांव के दोनो छोर पर बहती नदियां उफान पर होने से गांव टापू बन गया ।नदी के आसपास क्षेत्र की दुकाने और मकान खाली होने लगे,स्थिति को देखते हुए पुलिस जवानों की कमी क़े चलते आवागमन से लेकर आमजन पर पुलिस की नजर पेनी।