जिला प्रशासन द्वारा संचालित सक्षम कोचिंग सेंटर ने एक बार फिर विद्यार्थियों को सफलता दिलाई,कोचिंग में अध्ययन कर रहीं 9 छात्राओं का चयन नगर सेना में हुआ, सक्षम कोचिंग के नोडल अधिकारी विरूपाक्षाय पौराणिक के नेतृत्व में छात्राओं को नियमित प्रशिक्षण,मार्गदर्शनएवं अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई गई, चयनित छात्राओं से कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने भेंट कर शुभकामनाएं दी।