कोतवाली नगर क्षेत्र के,जिला अस्पताल के वार्डों में भर्ती, मरीज के तीमारदारों द्वारा,हाथ से पंखा हांके जाने के वायरल वीडियो के मामले में,जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएमएस,डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार ने बयान दिया है। कहा है,कि जितने भी पंखे खराब है।उनको दुरुस्त करवाने के लिए कार्यदाई संस्था को अवगत कराया गया है।जल्द ही दुरुस्त करवाया जाएगा।