भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित और महिला मोचर्चाजिला अध्यक्ष निर्मला गुप्ता की अगुवाई में शहर के गांधीचौराहे पर रविवार शाम कांग्रेस कार्यालिय के सामने राहलगांधी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपानेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना था कि राहुल गांधी द्वाराप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए दिए गए बयान से देशकी जनता और भारतीय संस्कृति का अपमान हुआ