गढ़ी उपखण्ड के अंतर्गत मेतवाला में हुई 17 वर्षीय हेडबोल प्रतियोगिता में राउमावि सुंदनी ने फाइनल खिताब जीता। जिसमें 06 खिलाड़ीयों का राजस्तर पर चयन किया गया है। गुरुवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी अनुसार इस अवसर पर ग्राम पंचायत सुन्दनी की संरपच केसर देवी चरपोटा एवं ग्रामीण तथा प्रधानाचार्य अनीता शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया हे।