ताज कम्पाउंड के पास थूकते समय लोडिंग गाड़ी से ई रिक्शा चालक की गर्दन कटी, मौके पर हुई मौत आपको बतादे झांसी में एक्सीडेंट में ई-रिक्सा चालक की मौत हो गई। ड्राइविंग करते समय उसने थूकने के लिए सिर बाहर निकाला। तभी सड़क पर खड़ी लोडिंग गाड़ी से ई-रिक्सा टकरा गया। इसमें चालक की गर्दन कट गई। वो एक घंटे तक तड़पता रहा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।