रफीगंज मखदुमपुर पेट्रोल पंप के समीप ऑटो पलट जाने से इलाज के दौरान सोमवार रात्रि लोजपा नेता महेश पासवान की मौत हो गई थी। मंगलवार संध्या 5 बजे उनकी दाह संस्कार पैतृक गांव सिहुली पंचायत के नईकी गांव में किया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में समाजसेवी एवं पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। शोकसभा के आयोजन के दौरान 2 मिनट उपस्थित लोगों ने मौन व्रत रखा।