सादड़ी थाना क्षेत्र के मुंडारा गांव में हौद में गिरकर डूबने से किसान की मौत हो गई जिसका शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया । जिस पर सादड़ी पुलिस एएसआई मुलाराम मीणा ने बताया की परिजनों के द्वारा सोमवार सुबह 11 बजे मामला दर्ज कराया गया । ओर बताया की किसान प्रह्लाद सिंह (42) पुत्र दलपतसिंह रविवार को खेत पर गए हुए थे।