29-09-2025 सोमवार को राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा 132 केवी जीएसएस पर मेंटिनेंस एवं रखरखाव का कार्य किया जाएगा जिसके चलते सुबह 10 बजे से शाम 4:00 बजे तक मांगरोल शहरी एवं मांगरोल ग्रामीण से संबंधित जीएसएस बमोरी कला, इसरपुरा, मुंडला, बोहत और सीसवाली की शहरी और ग्रामीण की बिजली सप्लाई बंद रहेगी.।