बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' योजना का उद्घाटन रेलवे अधीक्षक एके रायजादा और जैदपुर के पूर्व अध्यक्ष रियाज अहमद ने सोमवार करीब 1 बजे किया।यह योजना रेल मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण पहल है।स्टेशन पर लगे स्टॉल में बाराबंकी के प्रसिद्ध स्थानीय उत्पाद उपलब्ध हैं। इनमें गमछा, अराफात, रुमाल, गुलकंद, शरबत और आंवला उत्पाद शामिल हैं।