अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह ने शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर 10 शासकीय सेवकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं। इनमें परियोजना अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक, बीएसी, सीएसी, शिक्षक और पटवारी शामिल हैं। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के आधार पर यह कार्रवाई की है, जिनमें रिकार्ड व्यवस्थित रूप से संधारित नहीं होने सहित अन्य पर कार्यवाही।