कोटवा थाना के चिउटहा निवासी काजल देवी पति राम प्रवेश पासवान ने मारपीट करने का मामला अपने ग्रामीण पर दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि उसके सास ससुर पिछले तीस वर्ष से चिउटहा में नवासा पर रह रहे हैं। उन्हें गांव से भगाने के नियत से मारपीट किया तथा बेहोश कर दिया। मारपीट करने वालों मे ध्रुव पासवान, राजेश पासवान सहित 7 लोगों को आरोपी बनाया है।