पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष से फॉरेंसिक वाहन (बोलेरो कैंम्पर) का हरी झंडी दिखाकर एसपी क्राइम नरेश कुमार सिंह ने रवाना किया। इस अवसर पर SP क्राइम नरेश कुमार ने बताया की SSP के आदेश अनुसार नावगत फॉरेनसिक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। जो सारी सुविधाओं से लैस है और इस फॉरेंसिक वैन के उपलब्ध होने से अपराध घटनास्थलों का वैधानिक परीक्षण किया जा सकेगा।