दनियावां।प्रखंड के सिंगरियावां गांव में स्थित मोहना छिलका के स्लूइस गेट को बंद कर मछली मारने को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।जिसे लेकर सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दनियावां स्थित कार्यालय में दिया गया है।ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और छिलका पर मछली मारने वाले धंधेबाजों से मिली भगत की बाते बताई।