Bindranavagarh Gariyaband, Gariaband | Aug 26, 2025
गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के राजा पड़ाव क्षेत्र के जरहीडीह नाल में बाढ़ आने से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है वही सुकृति के बाद भी आज भी अधर में पुल निर्माण कार्य लटका हुआ है। जिससे लोगों को अच्छी खासी मुसीबत झेलना पड़ रही है।