जनपद बरेली के थाना भमोरा क्षेत्र के ग्राम बागरपुर के रहने वाले नन्हे अंसारी पुत्र शहीद ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें लिखा है कि उन्होंने अपनी बेटी सजीवन की मुस्लिम रीति रिवाज से शादी राज मोहम्मद पुत्र आस मोहम्मद निवासी ग्राम कुढ़ा शाहपुर थाना कादरचौक में की थी। 21 8.2025 को सजीवन को उसके ससुराल वालों ने जहर देकर मार दिया।