सिसवन प्रखण्ड मुख्यालय में विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत जीविका दीदियों ने मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली।बीडीओ राजेश कुमार ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि हर नागरिक का एक-एक वोट लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाता है।