रूपईडीहा पुलिस ने 2 वारंटी अभियुक्त बरातीलाल पुत्र चन्द्रवली है। वह कटरा दा० चर्दा, थाना रूपईडीहा का निवासी है। उस पर आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 का मामला दर्ज है। अन्य दो अभियुक्तों में फूलचन्द्र पुत्र सुकई और राजेश कुमार पुत्र बहाऊ उर्फ रामकिशुन शामिल हैं। दोनों गनेशपुर सोरहिया, थाना रूपईडीहा के रहने वाले हैं। इन पर धारा 323 और 504 के तहत मामला दर्ज है।