सोलंग बैरियर से अटल टनल की ओर और उत्तरी पोर्टल से सभी वाहनों की आवाजाही, फिंड्री नाला बिंदु पर सड़क अवरोध के कारण रोक दी गई है। लगातार पत्थर गिरने और भूस्खलन हो रहे हैं, जिससे सड़क यात्रा के लिए असुरक्षित हो गई है।सड़क के साफ होने और आवाजाही के लिए सुरक्षित होने के बाद ही यातायात फिर से शुरू किया जाएगा।