उदयपुर जिले के धर्मनगरी मावली में महाश्रमणी रत्ना रमिला कवर मारासा, प्रवचन चंद्रिका सुशीला कंवर मारासा आदि ठाणा 2 ने चातुर्मास के लिए सदर बाजार स्थित जैन स्थानक में मंगल प्रवेश किया। इस अवसर पर शनिवार शाम 6 बजे तक धार्मिक अनुष्ठान हुए। प्रवेश में जैन समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे। पुरुष जयघोष करते हुए चल रहे थे। महिलाएं गीत गाती हुई चल रही थी।