पितृपक्ष में लोग तर्पण करने के लिए तालाबों में जा रहे हैं जहां तालाब जलकुंभी से पटे हुए हैं। नगर पालिका के द्वारा पितृपक्ष के पहले दिन ही जलकुंभी का हटाना शुरू कर दिया है जिसकी जानकारी आज रविवार 10:00 बजे मिली है। दतिया के तीन प्रमुख प्रमुख तालाब लाल का ताल, करण सागर और सीता सागर जिनमें जलकुंभी भरी हुई है जलकुंभी के कारण तालाब का पानी भी दूषित हो रहा है।