बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने रविवार की शाम पांच बजे कहा कि तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार के लिए असली भगवान और नेल्सन मंडेला सीएम नीतीश कुमार है। क्योंकि उन्होंने बिहार की तस्वीर और तकदीर दोनों ही बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बिहार पहले आलू और बालू के लिए जाना जाता था।