पटियाली कस्बा की सभी एटीएम मशीन शोपीस बनी हुई हैं। एटीएम सेवा ठप होने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। रविवार होने कारण कस्बा की सभी बैंक बंद हैं, जिसको लेकर उपभोक्ता कैश निकालने के लिए एटीएम मशीन तक पहुंच रहे हैं, लेकिन कहीं एटीएम मशीन काउंडटर बंद है, तो कहीं कैश नहीं है, तो कहीं एटीएम मशीन खराब पड़ी हैं। कैश निकासी न होने से उपभोक्ता परेशान हैं।