नालंदा जिला की एक युवती निर्मला कुमारी न्याय की गुहार लगाते लगाते बीमार पड़ गई। फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक है और बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने गुरुवार को लगभग 12 बजे बताया कि झूठ बोलकर उसकी शादी निकम्मे और नकारा व्यक्ति, जो काम नहीं करता था, से करा दी गई। फिर दूसरी शादी ममेरे देवर से हुई, जिसने 3 वर्षों के बाद छोड़ दिया।