एक युवक ने पटना जंक्शन पर एक महिला यात्री का छह महीने का बच्चा चुरा लिया। पीड़िता कोटा-पटना एक्सप्रेस से कोटा से पटना जंक्शन पर उतरी थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म 10 स्थित वेटिंग हॉल के समीप घटना घटी। पटना जंक्शन से चोरी हुए बच्चे मामले में बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल आर्यन उर्फ देवांश राज के अपहरण में एक महिला भी शामिल है।