जानकारी शुक्रवार सुबह 11 बजे मिसी बारां के शाहाबाद स्थित तपस्वी जी बगीची में एक पैंथर के पहुंचने से हड़कंप मच गया। तपस्वी जी की बगीची के महाराज फरसा वाले बाबा ने पैंथर की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद की। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाहाबाद की घाटी में पैंथर का दिखना अब आम बात हो गई है। दो दिन पहले भी तीन पैंथर एक साथ देखे गए थे।