अमरपुर में अधूरा विकास बना चुनावी मुद्दा, जनता बोली– धरातल पर नहीं कागज में है विकास अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में अधूरे विकास कार्यों को लेकर आम जनता और किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने रोजगार, सिंचाई व्यवस्था, सड़क और नाला निर्माण की समस्याओं पर मौजूदा प्रतिनिधियों को घेरते हुए कहा कि अब वे नए और ईमानदार चेहरे की तलाश में हैं। जनता का कहना है।