उमरिया जिले के ग्राम टिकरा पठारी निवासी गेंदिया बाई सिंह पति शंकर सिंह उम्र 33 साल निवासी ठीकुरा पठारी जो की अपने घर में बच्चों के साथ चारपाइ में बैठी थी उतरने के दौरान जहरीला सर्प ने दाएं पैर में काट दिया जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है आपको बता दें कि इसकी ट्रीटमेंट विशेष चिकित्सा पर किया जा रहा हैं ।