बैरिया के दियर अंचल में सरयू और गंगा नदी का कहर जारी है। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे सरयू नदी की कटान से शिवाल मठिया और गोपालनगर टाड़ी की उपजाऊ जमीनें नदी में समा रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ खंड द्वारा लाखों रुपये खर्च कर कराए गए कटानरोधी कार्य अप्रभावी साबित हो रहे हैं। शिवाल मठिया के दिलीप चौधरी ने बताया कि अब तक करीब 50 बीघा जमीन नदी में समा चुकी है