हेमजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेमजापुर चांद टोला स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 80 पर मंगलवार के तड़के लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर ऑटो और माल वाहक की आमने सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।टक्कर इतना जोरदार था कि तुरंत आसपास के ग्रामीण इक्कठे हो गये।इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर हेमजापुर थाने की पुलिस पहुंची ।