बारासगवर थाना क्षेत्र के गांव नानमऊ निवासी संचालिका पुत्री सुनीत उम्र 04 वर्ष की आंगनवाड़ी विद्यालय से घर आते समय बाइक की टक्कर से मौत हुई है। घटना कल बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। 4 वर्षीय संचालिका सुमेरपुर बक्सर रोड के किनारे स्थित आंगनबाड़ी विद्यालय नानमऊ गई थी दोपहर लगभग 12 बजे छुट्टी होने पर पैदल घर वापस आ रही थी बाइक ने टक्कर मार दी जिससे मौत हुई।