ठकुरानी तीज के शुभ अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर में एक नई शुरुआत की गई है। मंदिर के पीठाधीश्वर गोस्वामी तिलकायत 108 श्री राकेशजी महाराजश्री (श्री इन्द्रदमनजी) की आज्ञा और उनके सुपुत्र युवाचार्य गोस्वामी चिरंजीव 105 श्री विशाल बावा साहब की प्रेरणा से अब स्थानीय भक्तों को मंगला दर्शन का भी लाभ मिलेगा।