बीते 2 दिनों पूर्व मेजा क्षेत्र के अमिलिया कला गांव में लगा ढाई सौ केवी का ट्रांसफार्मर की खूंटी केबल रात में जल गई थी इसके बाद गांव में अंधेरा छा गया था । इसके बाद लोगों को गर्मी से तथा पानी की समस्याओं का सामना भी करना पड़ा था लेकिन वही खबर प्रकाशित करने के बाद जिम्मेदारों ने समस्या को संज्ञान में लिया और आज शाम 6बजे मरम्मत का कार्य पूर्ण कराया।