अयोध्या। नवरात्रि के पावन अवसर पर सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल में भव्य कन्या भोज का आयोजन बुधवार सुबह 9:00 बजे किया गया। इस अवसर पर 101 कन्याओं को विधिवत पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के द्वारा किया गया। यह आयोजन लगातार पांचवें वर्ष संपन्न हुआ, जिसमें समाजसेवा और धार्मिक भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला।