बदायूं के थाना उघैती क्षेत्र के महानगर गांव में कहासुनी होने पर पांच लोगों ने ओमपाल उनकी पत्नी ओमवती, बेटी सविता को लाठी डंडा फरसा मार कर घायल कर दिया। इस मामले की थाना पुलिस से शिकायत की गई है। थाना पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षा कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।